विज्ञान मेले में दीप्ति को पहला स्थान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : सरस्वती विद्या मंदिर ऊखीमठ में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 06:53 PM (IST)
विज्ञान मेले में दीप्ति को पहला स्थान
विज्ञान मेले में दीप्ति को पहला स्थान

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : सरस्वती विद्या मंदिर ऊखीमठ में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मॉडलों का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेले में दीप्ति बेंजवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। दीप्ति ने डीएनए संरचना का मॉडल प्रस्तुत किया। वहीं पांच छात्र-छात्राओं ने विशेष मॉडल प्रस्तुत किए।

सरस्वती विद्या मंदिर ऊखीमठ के प्रांगण में आयोजित विज्ञान मेले में कक्षा छह से कक्षा 10 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान मेले में कक्षा 10 के अकुंश पंवार ने ड्रोन कैमरा, दीप्ति बेंजवाल ने डीएनए संरचना, अवंतिका ने कूलर, रिया थपलियाल ने विद्युत ऊर्जा, सलोनी ने सैल के माध्यम विद्युत ऊर्जा, कक्षा 9 की मोनिका ने सोलरकुकर, नेहा ने वैक्यूमक्लीनर, ऋचा ने हाइड्रोलिक क्रेन, अदिति ने वायु ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने व अनुष्का ने वाटर डिस्पेंसर मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा 6 की प्रगति नौटियाल ने पवन चक्की से विद्युत उत्पादन, कक्षा 8 की सोनिका ने प्रकाश संश्लेषण, पूनम पंवार ने मानव ह्दय की कार्य पद्धति, कक्षा 10 के अनुज, राघव, राहुल, नितीश भट्ट ने ग्रेफाइट की संरचना और जतिन नेगी ने हाइड्रोलिक जेसीबी जल द्वारा संचालित, तन्वी रौथाण ने सूक्ष्मदर्शी की कार्य पद्धति, ऋतिका राणा ने विद्युत हीटर, इशा रावत ने घनत्व पर आधारित प्रयोग, साक्षी ने सौरमंडल की संरचना पर आधारित मॉडलों का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेले में डीएनए संरचना के लिए दीप्ति बेंजवाल प्रथम, विषाणु संरचना के लिए प्रिया राणा द्वितीय तथा ऑक्सीजन आधारित प्रयोग के लिए दीक्षांत शाह तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा अंकुश की ड्रोन, ऋचा बिष्ट की हाइड्रोलिक क्रेन, मोहित का हैंड स्टिक, कमलेश्वर का हेलीकॉप्टर, हैप्पी रावत का प्रकाश का प्रावर्तन का प्रयोग मॉडल विशेष मॉडल में शामिल किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीतपाल ¨सह, देवेश्वर बेंजवाल, राजेश रावत, सुधा नेगी, कुलदीप सेमवाल समेत अभिभावक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी