महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किए बाबा केदार के दर्शन

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की तरह ही महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम से पहले केदारनाथ धाम पहुंचे।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 03:31 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 09:11 PM (IST)
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किए बाबा केदार के दर्शन
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग, जेएनएन। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पूर्व पत्नी समेत परिवारी जनों के साथ बुधवार को बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने चुनाव में जीत के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया। 

फडणवीस सुबह साढ़े दस बजे चार्टर हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। यह उनका निजी कार्यक्रम था, जिस कारण प्रशासन व पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं थी। मंदिर पहुंचने पर मुख्य पुजारी केदार लिंग ने उनकी पूजा संपन्न करवाई। रुद्राभिषेक करने के बाद फडणवीस ने मंदिर की परिक्रमा की और कुछ देर तक केदारनाथ की हिमाच्छादित चोटियों के सौंदर्य को निहारते रहे।  इस दौरान मंदिर समिति की विजिटर बुक में फडणवीस ने लिखा कि वह बाबा केदार के दर्शनों से अभिभूत हैं और स्वर्ग में होने जैसा अहसास कर  रहे है। करीब डेढ़ घंटा केदारनाथ धाम में रहने के बाद फडणवीस वापस लौट गए। 

यह भी पढ़ें: चेहरा ढककर मंदिर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, आम श्रद्धालु की तरह किए बदरी-विशाल के दर्शन

बता दें कि इसी साल मई महीने में लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में रुद्राभिषेक किया तो मंदिर की परिक्रमा भी की और दोपहर बाद करीब दो बजे वह साधना के लिए एकांत स्थल, मंदिर से 1.5 किलोमीटर दूर ध्यान गुफा में चले गए थे। यहीं रात्रि विश्राम भी किया था।

यह भी पढ़ें: NAINITAL NEWS नैनीताल पहुंचे रजनीकांत, मैनेजर के नाम से बुक कराया कमरा, किसी को भनक नहीं लगी

chat bot
आपका साथी