दिनेश चंद्र ड्यूंडी के नाम रही संगीत संध्या

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर में आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में जापान और दिल्ली यूनिवर्सिटी से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 03:01 AM (IST)
दिनेश चंद्र ड्यूंडी के नाम रही संगीत संध्या
दिनेश चंद्र ड्यूंडी के नाम रही संगीत संध्या

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर में आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में जापान और दिल्ली यूनिवर्सिटी से आये कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांधे रखा। जापान में पढ़ाई कर रहे पुनाड़ निवासी दिनेश चंद्र ड्यूंडी के तबले और गोपाल कृष्ण शाह के सितार वादन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा पंडित हरिकृष्ण शाह, डॉ. अंतरा चक्रवर्ती शाह और जापान के फोक गायक सूइमोरी की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।

नगर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि सत्कार के बाद पंडित हरिकृष्ण शाह और दिनेश चन्द्र ड्यूंडी द्वारा गणेश वंदना के साथ पहली शास्त्रीय संगीत संध्या का शुभारंभ किया गया। इसके बाद शास्त्रीय संगीत की अनेक प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी की डॉ. अंतरा चक्रवर्ती शाह, डॉ. गोपाल कृष्ण शाह ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके बाद सितार और तबला वादन की मधुर धुनों के बीच देर शाम तक दर्शक शास्त्रीय संगीत का आनंद लेते रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया। इससे पहले सोसाइटी फॉर हिमालयन हेरिटेज सामाजिक संस्था की चेयरपर्सन एवं पूर्व नपा अध्यक्ष रेखा सेमवाल, संरक्षक सचिदानंद सेमवाल, श्यामलाल सुन्दरियाल ने दिनेश चन्द्र ड्यूंडी को शॉल ओढ़ाकर व उन्हें स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर महेश चन्द्र ड्यूंडी, ओमप्रकाश सेमवाल, राकेश नौटियाल, देवेंद्र ¨सह ¨झक्वाण, जगदम्बा चमोला, प्रेममोहन डोभाल, सुरेशचरण बहुगुणा, अजय सेमवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी