जिले में शतायु मतदाताओं को एसडीआरएफ पहुंचाएगी बूथ तक

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने इस बार जिले के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:55 AM (IST)
जिले में शतायु मतदाताओं को एसडीआरएफ पहुंचाएगी बूथ तक
जिले में शतायु मतदाताओं को एसडीआरएफ पहुंचाएगी बूथ तक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने इस बार जिले के 7 शतायु मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन विभाग ने एसडीआरएफ कार्मिकों की तैनाती की है। जो इन मतदाताओं को पोलिग बूथ ले जाने व वापस लाने का कार्य करेंगे।

जिले की वोटर लिस्ट में इस बार शतायु मतदाताओं की संख्या 7 हैं। इसमें केदारनाथ विस से 102 वर्षीय पूरणी देवी को नाकोट, 103 वर्षीय चैता देवी क्यूंजा, 101 वर्षीय रघुनाथी देवी सतेराखाल, जबकि रुद्रप्रयाग विस की 104 वर्षीय जशोदा देवी कुरछोला, 102 वर्षीय गौरा देवी घोलतीर, 101 घुंघरा देवी भाणाधार, 100 वर्षीय मूली देवी हडेटीखाल को मतदान के दिन बूथ पर ले जाएगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग ने प्रत्येक शतायु को बूथ तक पहुंचाने के लिए दो-दो एसडीआरएफ की तैनाती की है। यह टीमें इन बुजुर्ग महिलाओं को बूथ तक ले जाने व वापस लाने का पूरा कार्य करेंगे।

chat bot
आपका साथी