कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हाईस्कूल एवं इंटरम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 07:45 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:29 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य विधिवत रूप से शुरू हो गया है। दोनों केंद्रों में कुल 164 परीक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन में लगी है। प्रथम दिन सभी परीक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से मूल्यांकन संबंधी प्रशिक्षण दिया। केंद्रों में मूल्यांकन का कार्य 4 मई तक चलेगा।

प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होने के बाद उत्तराखड बोर्ड रामनगर नैनीताल बोर्ड परीक्षाओं के कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया है। जिससे को समय से पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं। इसी के तहत रुद्रप्रयाग जिले में भी मूल्यांकन को लेकर दो केंद्र बनाए हैं। जिसमें राइंका अगस्त्यमुनि एवं रुद्रप्रयाग को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए एक नियंत्रक के साथ ही दो उप नियंत्रक, चार मास्टर ट्रेनर, दो पर्यक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा राइका रुद्रप्रयाग केन्द्र में 82 एवं राइका अगस्त्यमुनि केन्द्र के लिए 82 परीक्षकों की तैनाती की गई है। गत 18 अप्रैल को मास्टर ट्रेनर, नियंत्रक, उप नियंत्रक एवं पर्यवेक्षकों को रामनगर नैनीताल में मूल्यांकन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। मूल्यांकन का कार्य 4 मई तक चलेगा। मूल्यांकन कार्य के नियंत्रक व सीईओ सीईओ चित्रानंद काला ने बताया कि परीक्षकों के प्रशिक्षण के साथ ही जिले के दोनों केन्द्रों में मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी