राइंका रामाश्रम के पीटीए अध्यक्ष बने अषाड सिंह

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कालेज रामाश्रम जखोली में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 06:06 PM (IST)
राइंका रामाश्रम के पीटीए अध्यक्ष बने अषाड सिंह
राइंका रामाश्रम के पीटीए अध्यक्ष बने अषाड सिंह

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजकीय इंटर कालेज रामाश्रम जखोली में शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही विभिन्न बुनियादी समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से अषाड ¨सह राणा को संघ का अध्यक्ष बनाया गया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित बैठक में छात्रों की उपस्थिति, छात्र संख्या वृद्धि और विद्यालय के प्रति शिक्षक के कर्तव्य पर विचार-विमर्श किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस रावत ने अभिभावकों के समक्ष गत वर्ष का लेखा-जोखा रखा। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल भी जनता के समक्ष रखा गया, जिस पर सभी ने संतोष जताया। आगामी बोर्ड परीक्षा के परीक्षाफल को बेहतर बनाने पर जोर भी दिया। नवनियुक्त अध्यक्ष राणा ने कहा कि विद्यालय की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए भी संघ पूरा प्रयास करेगा। इस संबंध में संघ का एक शिष्टमंडल शिक्षा विभाग से भी मिलेगा, जिन्हें विद्यालय में व्याप्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाएगा। बैठक में भगवती प्रसाद, सूर्यप्रकाश पोस्ती, जेपी चमोली समेत कई अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी