वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : भरदार क्षेत्र के अंतर्गत जनता जूनियर हाईस्कूल एवं राजकीय प्राथमिक विद्या

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Feb 2018 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 16 Feb 2018 07:19 PM (IST)
वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
वार्षिकोत्सव में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : भरदार क्षेत्र के अंतर्गत जनता जूनियर हाईस्कूल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय घेंघड़खाल के संयुक्त वार्षिकोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जनता जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित उक्त दोनों विद्यालयों के संयुक्त वार्षिकोत्सव का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भरत ¨सह चौधरी ने कहा बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए अध्यापकों से ज्यादा जिम्मेदारी अभिभावकों की होती है। उन्होंने भरदार पेयजल योजना और कांडाबैंड से घेंघड़ मोटरमार्ग का शीघ्र निर्माण कराने की बात कही। साथ ही उन्होंने जनता जूनियर हाईस्कूल की चाहरदीवारी के लिए चार लाख रुपये देने की भी घोषणा की। राजकीय प्राथमिक विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा प्रेरणा के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ भाषण से प्रभावित हुए विधायक ने प्रेरणा का माल्यार्पण कर पांच सौ रुपये नकद पुरस्कार और प्रेरणा की माता को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ¨हदी, गढ़वाली, कुमाऊंनी, पंजाबी समेत कई भाषाओं पर छात्रों ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीएस बत्र्वाल ने मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा और विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर बाल आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, भरदार जन विकास मंच के अध्यक्ष एलपी डिमरी, प्रधान रामलाल शाह, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख शंकर राणा, दीपक पंवार, प्रीतम पंवार, पूर्व प्रधान भगवान ¨सह पंवार सहित कई मौजूद थे। संचालन जीवन पंवार ने किया।

chat bot
आपका साथी