आलोक बने अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष

संवाद सहयोगी रुद्रप्रयाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अभिभावक-शिक्षक संघ की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:14 AM (IST)
आलोक बने अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष
आलोक बने अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अभिभावक-शिक्षक संघ की बैठक में नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आलोक नेगी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष व सचिव के अलावा के 15 लोगों को सदस्यों में शामिल किया गया।

महाविद्यालय सेमिनार कक्ष में सोमवार को आयोजित बैठक में शिक्षक-अभिभावक संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष आलोक नेगी, उपाध्यक्ष प्रियधर मैठाणी और सचिव डॉ. केपी चमोली को चुना गया। इस अलावा अनिता रावत, भानू प्रताप सिंह रावत, उमा प्रसाद भट्ट, जया राणा, शकुंतला राणा, एसएस नेगी, जयप्रकाश डिमरी समेत 15 लोगों को सदस्यों में शामिल किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने छात्र संघ, अभिभावक संघ व कर्मचारियों को एक साथ मिलकर महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करने की नसीहत दी। उन्होने छात्र संघ की मांग पर महाविद्यालय पुस्तकालय के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा भी की। छात्र संघ अध्यक्ष परमजीत सिहं ने कहा कि अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय प्रशासन इसी सप्ताह होने वाले निरीक्षण के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है। इस मौके पर प्राचार्य जीएस रजवार, छात्र संघ महासचिव नीरज नेगी, उपाध्यक्ष साक्षी नौटियाल, कोषाध्यक्ष चित्रा मलिक, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि लवकुश श्रीअंश भट्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी