तारा को मिला आयुष्मान भारत का पहला आशीर्वाद

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के दस करोड़ परिवारों को प्रधानमं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 03:02 AM (IST)
तारा को मिला आयुष्मान भारत का पहला आशीर्वाद
तारा को मिला आयुष्मान भारत का पहला आशीर्वाद

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के दस करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले से प्रदेश की पहली लाभार्थी के रूप में तारा देवी का चयन हुआ है। इस महिला को प्रोवेजनल ई-कार्ड जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत अब तक जनपद से पूरे देश में सबसे अधिक 98 फीसदी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी एसके झा ने बताया कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत जनपद रुद्रप्रयाग ने गोल्डन रिकार्ड बनाया है। योजना के तहत रुद्रप्रयाग के नगर पालिका क्षेत्र अमसारी की तारा देवी पत्नी राकेश लाल का प्रदेश में पहला एनएचपीएम प्रोविजनल ई कार्ड दिया गया है। केंद्र सरकार की एनएचपीएम योजना के तहत लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख का स्वास्थ्य कवर बीमा किया जाएगा। बताया कि आयुष्मान उत्तराखंड की नोडल अधिकारी डॉ. सरोज नैथानी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में योजना की पहली टे¨स्टग की जा चुकी है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार के सामाजिक व आर्थिक जनगणना के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों से स्वास्थ्य के अधिकार का पूर्ण लाभ पाने के लिए सजगता व जागरुकता जरूरी है। उपचार के लिए इलाज की जरुरत पड़ने पर चिकित्सालय पहुंचने वाले लाभार्थियों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन अथवा मनरेगा कार्ड साथ में लाना जरूरी होगा।

सीएमओ ने बताया कि जिले के अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ ब्लाक से इस योजना के तहत कुल 6903 परिवारों का चयन किया गया है, जिसमें से 98 फीसदी चयनित परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है। यह रजिस्ट्रेशन सही पाया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरवमय बताया। कहा कि पूरे देश में सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन भी जनपद से हुए हैं।

chat bot
आपका साथी