38 शिकायतें में से 20 का मौके पर निस्तारण

रुद्रप्रयाग : सोमवार को जनता दरबार में कुल 38 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:46 PM (IST)
38 शिकायतें में से 20  का मौके पर निस्तारण
38 शिकायतें में से 20 का मौके पर निस्तारण

रुद्रप्रयाग : सोमवार को जनता दरबार में कुल 38 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

पुराने विकास भवन में आयोजित जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवंत ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर शिवलाल निवासी कांदी अगस्त्यमुनि ने मनरेगा के तहत ग्राम कांदी के अन्तर्गत पुलिया निर्माण व सीसी मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी भुगतान न मिलने, सुशीला देवी निवासी मवाणा ने ऑलवेदर रोड क¨टग में मकान व जमीन का मुआवजा दिलाने की शिकायत दर्ज कराई। वहीं भूपेन्द्र लाल निवासी पिपली बरसूडी ने आवास चाहने, कृष्णानंद डिमरी ग्राम स्वीली भरदार ने स्वीली-डुंगरी-दरमोला पुनर्गठन पेयजल योजना की जांच करने, प्रधान ग्राम पंचायत बडासू ऊखीमठ ने बाजार से गांव के किनारे गूल (नहर) निर्माण करने, महेन्द्र ¨सह नेगी सचिव मेला समिति ग्राम क्यूडी ने जिले के विद्यालयों का पुन: कोटिकरण करवाने की शिकायत दर्ज कराई। (संस)

chat bot
आपका साथी