विवि में फैकल्टियों के 201 पद रिक्त

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर शिक्षक फैकल्टियों की कमी से जूझ रहा है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 06:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 06:18 PM (IST)
विवि में फैकल्टियों के 201 पद रिक्त
विवि में फैकल्टियों के 201 पद रिक्त

श्रीनगर गढ़वाल: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर शिक्षक फैकल्टियों की कमी से जूझ रहा है। प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसरों के लगभग 50 प्रतिशत पद पिछले कई साल से रिक्त चले आ रहे हैं। फैकल्टियों की कमी के चलते सीबीसीएस पाठ्यक्रम और सेमेस्टर परीक्षा प्रणाली के संचालन में भी काफी कठिनाइयां विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्र दोनों का आ रही हैं। वर्ष 2012 में तत्कालीन कुलपति ने फैकल्टियों की नियुक्तियों को लेकर साक्षात्कार शुरू किए। इसमें एपी, एसोसिएट और प्रोफेसर के 68 पदों पर नियुक्तियां भी हुईं। उसी समय मार्च- अप्रैल में लगभग दो महीने तक कर्मचारियों के चले बड़े आंदोलन के कारण विवि बंद भी रहा। जिससे फैकल्टियों की नियुक्तियों को लेकर होने वाले साक्षात्कार भी रुक गए। केंद्रीय विवि में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 468 पद स्वीकृत हैं। इनमें 267 फैकल्टियां ही कार्यरत हैं। 201 पद पिछले छह साल से भी अधिक समय से रिक्त चले आ रहे हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के 119 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 51 पद और प्रोफेसर के 31 पद रिक्त हैं। (जासं)

chat bot
आपका साथी