जिले में 20 लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, 68 का इंतजार

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के साथ ही गुजरात, मुम्बई व दिल्ली समेत बाहरी प्रदेशों से जिले में प्रवासियों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:22 PM (IST)
जिले में 20 लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, 68 का इंतजार
जिले में 20 लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, 68 का इंतजार

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के साथ ही गुजरात, मुम्बई व दिल्ली समेत बाहरी प्रदेशों से जिले में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी है। प्रवासियों के यहां पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनकी प्रारंभिक जांच, थर्मल स्क्रीनिग और संदिग्धों के सैम्पल लेने की कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए 38 प्रवासियों के सैम्पलों में से गुरूवार को 20 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 50 और लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब तक कुल 68 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। कुल 99 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। जो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी राहत है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि 20 और लोगों के सैम्पलों की जांच निगेटिव आई है। तथा अब कुल 68 लोगों की जांच आनी बाकी है। (संस)

chat bot
आपका साथी