मैक्स ने महिला समेत तीन नेपाली यात्रियों को कुचला

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: मंगलवार की रात्रि लगभग 11 बजे तिलवाड़ा में अनूप होटल के समीप एक मैक्स ने स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 01:00 AM (IST)
मैक्स ने महिला समेत तीन नेपाली यात्रियों को कुचला
मैक्स ने महिला समेत तीन नेपाली यात्रियों को कुचला

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: मंगलवार की रात्रि लगभग 11 बजे तिलवाड़ा में अनूप होटल के समीप एक मैक्स ने सड़क किनारे खड़े तीन नेपाली यात्रियों को कुचल दिया। जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गत रात्रि केदारनाथ यात्रा पर नेपाल से आया 34 सदस्यीय तीर्थयात्रियों का दल विश्राम के लिए तिलवाड़ा में रुका था। रात्रि लगभग ग्यारह बजे खाना खाने के बाद दल के तीन सदस्य केदारनाथ तिराहे पर हैंडपंप से पानी भर रहे थे। इस बीच अगस्त्यमुनि से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही बेकाबू मैक्स वाहन तीनों यात्रियों को घसीटते हुए तकरीबन बीस मीटर आगे तक ले गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस व 108 को स्थानीय लोगों ने दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को जिला चिकित्सालय में भिजवाया। जहां पर 65 वर्षीय हीरा पहाड़ी पत्नी मोती लाल निवासी पोखरा, नेपाल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। जबकि 42 वर्षीय सबिन लिगल पुत्र होम प्रसाद लिगल निवासी पोखरा, नेपाल की स्थिति नाजुक होने पर श्रीनगर रेफर किया गया। जिसकी भी मौत हो गई।

35 वर्षीय रवि पुत्र मोती लाल निवासी पोखरा, नेपाल का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। अगस्त्यमुनि थाने के एसओ नीरज कुमार ने बताया कि मैक्स चालक तनुज पुत्र प्रकाश निवासी दरमोड़ा, कालापोड़, रुद्रप्रयाग को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बिना लाइसेंस मैक्स वाहन चला रहा था।

chat bot
आपका साथी