सांसद आदर्श गांव में डामरीकरण शुरू

गुप्तकाशी: सांसद आदर्श ग्राम देवली भणिग्राम को गुप्तकाशी से जोड़ने वाला तीन किमी मोटरमार्ग पर डामरीक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 06:07 PM (IST)
सांसद आदर्श गांव में डामरीकरण शुरू
सांसद आदर्श गांव में डामरीकरण शुरू

गुप्तकाशी: सांसद आदर्श ग्राम देवली भणिग्राम को गुप्तकाशी से जोड़ने वाला तीन किमी मोटरमार्ग पर डामरीकरण का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

वर्ष 2013 में पीएमजीएसवाई के तहत गुप्तकाशी से देवली भणिग्राम को जोड़ने के लिए तीन किमी मोटरमार्ग की स्वीकृति मिली थी। मोटरमार्ग पर प्रथम चरण का कार्य वर्ष 2015 में पूर्ण हो चुका था। उसके बाद विभाग ने उक्त मोटरमार्ग पर दूसरे चरण चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य शुरू किया। इन दिनों उक्त मोटरमार्ग पर चौड़ीकरण के बाद डामरीकरण का कार्य चल रहा है। 40 मीटर डामरीकरण कर परीक्षण का कार्य भी हो चुका है। मोटरमार्ग पर डामरीकण होने से उबड़-खाबड़ मोटरमार्ग पर दुर्घटना होने की कम संभावना बनी रहेगी। इसके अलावा गंतव्य को पहुंचने में समय की बचत भी होगी।

chat bot
आपका साथी