सफाई कर्मी हड़ताल पर, सड़क पर फैल रहा कूड़ा

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिन से नियमित सफाई न होने से नगर के सभी वार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 May 2017 10:36 PM (IST) Updated:Sat, 20 May 2017 10:36 PM (IST)
सफाई कर्मी हड़ताल पर, सड़क पर फैल रहा कूड़ा
सफाई कर्मी हड़ताल पर, सड़क पर फैल रहा कूड़ा

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: नगर रुद्रप्रयाग में पिछले तीन दिन से नियमित सफाई न होने से नगर के सभी वार्डो में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बेलणी हनुमान मंदिर के पास शनिवार सुबह एक गाय मर गई, लेकिन सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण इसे नहीं उठाया गया। आक्रोशित व्यापारियों व लोगों ने नगर पालिका कार्यालय में प्रदर्शन कर कर्मियों को बाहर कर दिया। वहीं नगर में कूडे़दान की कोई व्यवस्था न होने से कूड़ा मार्गो पर ही बिखरा है जिससे स्थानीय राहगीरों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को दो-चार होना पड़ रहा है।

नगर के नौ वार्ड में है। विभिन्न वार्ड में पालिका के कुल 24 सफाई नियुक्त हैं। वर्तमान में कुल 40 सफाई कर्मचारियों को सफाई का जिम्मा दिया गया है, लेकिन पालिका में स्वीकृत छह पदों पर स्थायी नियुक्ति को लेकर पालिका के समस्त कर्मचारी हड़ताल हैं। हनुमान मंदिर बेलणी में सुबह एक गाय को गुलदार ने शिकार बना दिया, इसे 11 बजे तक नहीं हटाया गया तो स्थानीय व्यापारी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे तथा प्रदर्शन किया। सभी कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया औ दरवाजे बंद कर दिए। अध्यक्ष राकेश नौटियाल ने जैसे तैसे गाय को हटवाया। नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल का कहना है कि पालिका की ओर से स्थायी पदों पर नियुक्ति संबंधी कार्रवाई पूरी कर प्रशासन को भेज दी है, लेकिन कमेटी मे एसडीएम भी सदस्य होने से उनकी ओर से कार्रवाई होनी बाकी है।

chat bot
आपका साथी