कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण की बैठक में म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 05:15 PM (IST)
कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
कर्मचारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण की बैठक में महात्मा गांधी के सपने को साकार करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग में आयोजित बैठक में नदी संसाधन और गंगा संरक्षण मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगमोहन गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सभी का एक ही लक्ष्य है। कि देश को स्वच्छता के क्षेत्र में आगे ले जाना है। और सबको इसी संकल्प के साथ पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा। गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। बैठक में डीएम रंजना ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने नदी किनारे बसे गांव को स्वच्छ बनाने के लिए जनता को जागरूक करने की बात भी कही। कहा कि सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें। डीएम ने कहा कि यह मिशन तभी पूरा हो सकता है, जब जिले का प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपनी अहम भागीदारी निभाए। इसके लिए अधिकारी व कर्मचारियों को जिले से लेकर गांवस्तर तक अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना होगा। डीएम रंजना ने कहा कि मई माह से चारधाम यात्रा शुरू होने पर किसी को भी प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग करने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए व्यापक अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में कहा गया कि शपथ लेने का अर्थ संकल्पित होकर कार्य करना है और जो भी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता की शपथ लेता है उसे अन्य सौ व्यक्तियों को भी इसी तरह शपथ दिलानी होगी। वर्षभर में सौ घंटे साफ सफाई के लिए देने होंगे। इसके बाद अधिकारी व कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय के पास अलकनंदा में सफाई अभियान भी चलाया। बैठक में सीडीओ डीआर जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी