भैरवनाथ ने गांव- गांव जाकर पूछी कुशलक्षेम

संवाद सूत्र, गुप्तकाशी: पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर ऊखीमठ में स्थित अष्ट भैरवनाथ की आठ दिवसीय दिवारा यात

By Edited By: Publish:Mon, 24 Oct 2016 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 24 Oct 2016 05:44 PM (IST)
भैरवनाथ ने गांव- गांव  जाकर पूछी कुशलक्षेम

संवाद सूत्र, गुप्तकाशी: पंचगद्दीस्थल ओंकारेश्वर ऊखीमठ में स्थित अष्ट भैरवनाथ की आठ दिवसीय दिवारा यात्रा के तीसरे दिन भैरवनाथ ने गांव- गांव जाकर भक्तों कुशलक्षेम पूछी। रविवार रात विश्राम के लिए भैरवनाथ की यात्रा विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची।

अष्टरूपी भैरव देवारा यात्रा समिति एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे आठ दिवसीय दिवारा यात्रा के दौरान गत रविवार को यात्रा रात्रि विश्राम के लिए बाराही मंदिर सेमी पहुंची थी। सोमवार को सुबह भैरवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद ही यात्रा अपने पड़ाव के लिए रवाना हुई। इस दौरान भैरवनाथ बाबा ने सेमी व भैंसारी में घर-घर जाकर भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछी। इस लंबे अंतराल के बाद बाबा भैरवनाथ की यात्रा को लेकर स्थानीय लोग भी काफी उत्साहित हैं। यात्रा में बड़ी संख्या में चल रहे भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण भी गूंज रहा है। देर शाम भैरवनाथ की दिवारा यात्रा रात्रि विश्राम के लिए विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंची। अब 25 अक्टूबर को यात्रा गुप्तकाशी से प्रस्थान कर सांकरी में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। 26 को सांकरी से देवर गांव, 27 को देवर से रुद्रपुर, देवशाल, कोठेडा, नारायणकोटी, नाला होते हुए रात्रि विश्राम वापस भैंसारी पहुंचेगी। 28 भैंसारी से ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी। तथा 29 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ देवारा यात्रा समापन होगा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य दीपक कुंवर, एलपी भट्ट, प्रधान गुप्तकाशी मदन अग्रवाल, वीरेन्द्र असवाल, कमल रावत, ममता नौटियाल समेत कई लोग यात्रा में शामिल हैं।

फोटो-24आरडीपीपी-1

chat bot
आपका साथी