राजकीय कर्मी समेत अन्य मांग को कार्यकत्रियों का धरना

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आगनबाड़ी कार्यकत

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 05:27 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 05:27 PM (IST)
राजकीय कर्मी समेत अन्य मांग को कार्यकत्रियों का धरना

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आगनबाड़ी कार्यकत्री कर्मचारी संगठन ने नवें दिन भी धरना जारी रहा।

शुक्रवार को जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पुराने विकास भवन के सामने एकत्र हुई। इसके बाद राज्य कर्मचारी घोषित करने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठ गई। कार्यकत्रियों ने कहा कि पूर्व में केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी दस वर्ष पूर्ण करने वाली कार्यकत्रियों को नियमित करने की घोषणा की थी। मगर अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। वहीं जखोली व तहसील के सामने भी कार्यकत्रियां का धरना जारी रहा। धरना देने वालों में संगठन की प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल, सुजया चौधरी, गायत्री जगवाण, सुमन खडूड़ी आदि मौजूद रही।

नवें दिन से धरने पर डटी

उत्तरकाशी : राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को कार्यकत्रियों ने कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। उन्होंने राज्य कर्मचारी घोषित करने, 60 वर्ष आयु पूर्ण कर चुकी कार्यकत्रियों तथा सहायिकाओं को पेंशन, मृतक आश्रित को वरीयता, महिला कल्याण कोष की स्थापना, मिनी आंगनबाड़ी को समान कार्य का समान मानदेय, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश की देने की मंाग की। इस मौके पर विजयलक्ष्मी नौटियाल, सुनिता भट्ट, वीना, पुष्पा सेमवाल, सीमा स्वराज आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी