सीएम से मिले जनप्रतिनिधि, मिला आश्वासन

रुद्रप्रयाग : क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात की। सीएम ने समस्

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 05:43 PM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 05:43 PM (IST)
सीएम से मिले जनप्रतिनिधि, मिला आश्वासन

रुद्रप्रयाग : क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने सीएम से मुलाकात की। सीएम ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

जिला पंचायत सदस्य योगम्बर नेगी के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने देहरादून में सीएम हरीश रावत से मुलाकात की। वापस रुद्रप्रयाग पहुंचने पर नेगी ने बताया कि उन्होंने सीएम से तल्लानागपुर क्षेत्र के चोपता में शीघ्र पुलिस चौकी खोलने की मांग है। इसके अलावा क्षेत्र में तहसील व डिग्री कॉलेज की मांग भी रखी। चोपता में मात्र एसबीआइ की शाखा है। ऐसे में क्षेत्र में ग्राहकों की संख्या को देखते हुए अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखा खोलने की मांग की है। साथ ही आपदा में बहे विजयनगर व चन्द्रापुरी पुलों का निर्माण कार्य तेजी से पूरा कराने को संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग भी की। इसके अलावा कई मोटरमार्गो पर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की भी की गई। जिस सीएम ने सभी मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी