उप शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे शिक्षक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय कैडर लागू करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 05:24 PM (IST)
उप शिक्षाधिकारी कार्यालय पर धरना देंगे शिक्षक

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: त्रिस्तरीय कैडर लागू करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड ने व्यापक आंदोलन का निर्णय लिया है। इसी परिपेक्ष्य में आगामी 5 सितम्बर को संघ के सभी शिक्षक उप शिक्षाधिकारी कार्यालय में धरना देंगे।

अगस्त्यमुनि में संघ के जिलाध्यक्ष दलेब सिंह राणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शिक्षकों ने कहा कि 21 सूत्रीय मांगों में मुख्य मांग त्रिस्तरीय कैडर लागू करने की लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी न्यायोचित मांग को अनदेखा कर रही है। जिससे शिक्षकों को बार-बार आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। कहा कि अन्य मांगों में उच्चीकृत विद्यालयों में शिक्षकों के पद भरने, सर्व शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को वेतन, जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर को उप शिक्षाधिकारी के पदों पर तैनाती देने की मांग शामिल हैं। बैठक में शिक्षकों ने आंदोलन की रूपरेखा तय की। इसके लिए ब्लॉक कार्यकारिणी को भी जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिसमें 5 सितम्बर को शिक्षक उप खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय में शिक्षक प्रदर्शन करेंगे। 22 सितम्बर को राज्य के सभी शिक्षक देहरादून निदेशालय एवं 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी शिक्षकों से बड़ी संख्या में आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। बैठक में जिला महामंत्री शिव सिंह पंवार, धनपत चौहान, सुधा डिमरी, राकेश मितल, राजेश्वरी सेमवाल, कुशलानंद वशिष्ठ, एमएन भट्ट, बल्लभ गुसाई, राधेलाल उत्तरांचली, प्रताप सिंह रावत समेत कई शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी