मानदेय को आशाएं एक को देंगी धरना

रुद्रप्रयाग : मानदेय समेत कई मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने एक अगस्त को जिला चिकित्सालय में स्थ

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 07:55 PM (IST)
मानदेय को आशाएं एक को देंगी धरना

रुद्रप्रयाग : मानदेय समेत कई मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने एक अगस्त को जिला चिकित्सालय में स्थित आशा हेल्प डेस्क पर धरना देने का निर्णय लिया है।

आशा संगठन की जिलाध्यक्ष भरोसी देवी ने बताया कि आशा कार्यकत्री लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सरकार की ओर से उन्हें मात्र प्रोत्साहन राशि देकर इतिश्री की जा रही है। मानदेय देने के नाम पर उन्हें मात्र कोरे आश्वासन ही मिल रहे हैं। अन्य कई जिलों में आशा आंदोलनरत हैं। टिहरी जिले में चल रहे आशा कार्यकत्री के आंदोलन को रुद्रप्रयाग में भी संगठन समर्थन देगा। आगामी एक अगस्त को जिला चिकित्सालय में बनी आशा हेल्प डेस्क पर आशा कार्यकत्री धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताएंगी।

chat bot
आपका साथी