सिंचाई नहर की तीन दिन में हो मरम्मत

जखोली : भारी बारिश के चलते मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर स्थित खुरकदार ¨सचाई नहर मलबा व बोल्डर आने से

By Edited By: Publish:Sat, 23 Jul 2016 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jul 2016 05:51 PM (IST)
सिंचाई नहर की तीन दिन में हो मरम्मत

जखोली : भारी बारिश के चलते मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर स्थित खुरकदार ¨सचाई नहर मलबा व बोल्डर आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। किसानों ने डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर नहर की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।

डीएम को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि यदि लोनिवि ने तीन दिन में नहर को नहीं खोला तो वे मोटरमार्ग पर चक्काजाम करेंगे। ज्ञापन में भरत ¨सह नेगी, विजेंद्र ¨सह कैतुरा, भीम ¨सह कैतुरा, मंगल ¨सह कैतुरा, धन ¨सह कैतुरा, कविंद्र ¨सह कैतुरा, सुरेंद्र ¨सह कैतुरा समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी