केदारनाथ पैदल मार्ग तीन घंटे रहा बंद

रुद्रप्रयाग : भारी बारिश के चलते चीरवासा में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग मलबा आने से तीन घंटे बंद र

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 06:49 PM (IST)
केदारनाथ पैदल मार्ग  तीन घंटे रहा बंद

रुद्रप्रयाग : भारी बारिश के चलते चीरवासा में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग मलबा आने से तीन घंटे बंद रहा। इससे केदारनाथ दर्शनों को जा रहे पैदल यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं चीरवासा में बने हेलीपैड का पुश्ता भी टूट गया।

लगातार हो रही बारिश के चलते गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग चीरवासा के पास गुरुवार सुबह साढे़ छह बजे मलबा एवं पत्थर आने से बंद हो गया। सूचना मिलते ही लोनिवि के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा मलबा साफ करने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग साढ़े नौ बजे पैदल मार्ग को आवाजाही के लिए खोला गया।

chat bot
आपका साथी