ग्रामीणों ने की मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग

रुद्रप्रयाग : ग्रामीणों ने बडमा पट्टी के चार्तकी तोक से धरियांज गांव को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग

By Edited By: Publish:Thu, 23 Jun 2016 05:05 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jun 2016 05:05 PM (IST)
ग्रामीणों ने की मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग

रुद्रप्रयाग : ग्रामीणों ने बडमा पट्टी के चार्तकी तोक से धरियांज गांव को मोटरमार्ग से जोड़ने की मांग की है। इससे क्षेत्रीय लोगों को यातायात सुविधा का लाभ मिल सकेगा। ग्रामीणों ने लोनिवि के ईई को भेजे ज्ञापन में कहा कि लोनिवि के तहत जिला प्लान में डेढ़ किमी मोटरमार्ग के लिए प्रस्ताव तो बनाया गया था, लेकिन अभी तक मार्ग निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय लोग लंबे समय से निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से उनमें काफी निराशा है। इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई अमल नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र ही मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तो वे लोनिवि कार्यालय के सम्मुख आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन में राममोहन रौथाण, पुष्पा देवी, अंजना रौथाण, विजया देवी, शांति देवी, बच्चन ¨सह रौथाण, जयबीर रौथाण, किशोर रौथाण, हरेंद्र रावत, तेजपाल ¨सह रावत, मनोज रावत, बलबीर रौथाण समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी