पार्टी से निकालने की धमकी देने का आरोप

रुद्रप्रयाग: 31 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा नेता भरत सिंह चौधरी व उनके समर्थकों का कलक्ट्रेट में धर

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 06:38 PM (IST)
पार्टी से निकालने की धमकी देने का आरोप

रुद्रप्रयाग: 31 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा नेता भरत सिंह चौधरी व उनके समर्थकों का कलक्ट्रेट में धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरनारत भाजपा नेता ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर समर्थन में बैठने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकालने की धमकी देने का आरोप लगाया। मंगलवार को धरना समाप्त होने की उम्मीद है।

चौथे दिन सोमवार को भी भाजपा नेता भरत सिंह चौधरी का कलक्ट्रेट परिसर में 31 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक धरना जारी रहा। चौधरी ने मंगलवार तक मांग का संज्ञान नहीं लिए जाने पर एक जून से आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी। कहा कि जिलाध्यक्ष समर्थन में बैठने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर निकालने की धमकी दे रहे हैं। यह सविंधान के खिलाफ है। ऐसा होगा तो वह विरोध करेंगे। वहीं एसडीएम सीएस चौहान धरना स्थल पर पहुंचे। बताया कि कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल मंगलवार को धरने स्थल पर पहुंचेंगे। मौके पर सुरेन्द्र सिंह, विक्रम कंडारी, जसपाल भारती, भूपेन्द्र भंडारी, विचित्र भंडारी, सुरेन्द्र रावत, सुमंत तिवारी, दिपांशु भट्ट, विवेक बंसल, विकास डिमरी, भगवान सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी