एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना स्थगित

गुप्तकाशी: बसुकेदार में भारतीय स्टेट बैंक की स्थाई शाखा खोलने की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों का

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 05:38 PM (IST)
एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों  का धरना स्थगित

गुप्तकाशी: बसुकेदार में भारतीय स्टेट बैंक की स्थाई शाखा खोलने की मांग को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों का क्रमिक अनशन एसडीएम के आश्वासन पर स्थगित हो गया। एसडीएम ने ग्रामीणों से 15 दिन के अंदर कार्रवाई करने की बात कही।

क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति 20 नवंबर से एसबीआई की शाखा खोलने को क्रमिक अनशन कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि एसबीआइ की अस्थाई शाखा से लगभग दो दर्जन से अधिक ग्राम सभाएं जुड़ी है। ऐसे में सप्ताह में मात्र दो दिन बैंक शाखा खुलने से लोगों को बैंकिग काम पूरे करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शनिवार को एसडीएम एसएस राणा ने ग्रामीणों को 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन को 15 दिन के लिए स्थगित कर दिया। इस मौके पर भगवती प्रसाद, मनवर नेगी, धीर सिंह भंडारी, इन्द्र सिंह, मातबर सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी