वार्ता में मांगों पर सहमति, तोड़ा अनशन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : बीस सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए आंदोलन कर रहे श्रमिक संगठन व एलएनटी

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 07:36 PM (IST)
वार्ता में मांगों पर सहमति, तोड़ा अनशन

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग : बीस सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए आंदोलन कर रहे श्रमिक संगठन व एलएनटी प्रबंधन के बीच शनिवार को वार्ता हुई। इसमें प्रबंधन ने संगठन की 16 मांगें मान ली। मांगें पूरी होने पर क्षेत्रीय विधायक शैलारानी रावत व एसडीएम सीएस चौहान ने श्रमिकों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया।

जलविद्युत परियोजना एलएनटी कंपनी में कार्य कर रहे मजदूर बीते दो अक्टूबर से एलएनटी संविदा श्रमिक संगठन (संबद्ध सीटू) के बैनर तले अनशन कर रहे थे। नौवें दिन शनिवार को केदारनाथ विधायक शैलारानी व एसडीएम सदर सीएस चौहान की मौजूदगी में एलएनटी के वरिष्ठ प्रबंधक अक्षय भारद्वाज व बीसी चक्रवती और मजदूर संगठन के बीच वार्ता हुई। इसमें एलएनटी प्रबंधन ने श्रमिकों की 16 मांगें मानी, जबकि बची हुई मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मांगें पूरी होने पर विधायक व एसडीएम ने अनशन पर बैठे सुरेन्द्र सिंह नेगी, नरेन्द्र फस्र्वाण, बीरपाल लाल व राकेश को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया। मांगों को लेकर एलएनटी व मजदूर संगठन के बीच पूर्व में पांच दौर की वार्ता हुई जो सफल नहीं हुई। इस बार की वार्ता सकारात्मक रही। संगठन मंत्री जयदीप नेगी ने बताया कि मांगें पूरी होने पर श्रमिकों का आंदोलन समाप्त हो गया है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अमरनाथ शुक्ला, संरक्षक वियजपाल सिंह, संयोजक नवदीप कंडारी, सौरभ, विपिन, संदीप, पंकज, धीरज उनियाल समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी