आशाओं ने जुलूस निकाल मानदेय का मसला उठाया

रुद्रप्रयाग : मानदेय की मांग को आशा कार्यकत्रियों ने जिला मुख्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 05:21 PM (IST)
आशाओं ने जुलूस निकाल मानदेय का मसला उठाया

रुद्रप्रयाग : मानदेय की मांग को आशा कार्यकत्रियों ने जिला मुख्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आशा कार्यकत्री संगम बाजार में एकत्र हुई। इसके बाद जुलूस की शक्ल में सभी आशा केदारनाथ तिराहे होते हुए मुख्य बाजार से जिला चिकित्सालय पहुंचीं। गुस्साई आशाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद आशा कार्यकत्रियों ने बैठक में अपना पक्ष रखा। कहा कि सरकार की स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं को गांव-गांव पहुंचाने की जिम्मेदारियां आशाओं को दी जाती है। मगर उनकी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने सीएम को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि आशाएं ब्लॉक से लेकर गांवों व जिला अस्पतालों में एएनएम व चिकित्सकों की सहायता करती आ रही हैं। मगर सरकार प्रोत्साहन राशि भी देने को तैयार नहीं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भुवनेश्वरी सेमवाल, पूर्व अध्यक्ष कमला राणा, समेत तीनों ब्लाकों की आशा कार्यकत्री मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी