आवासीय भवन पर गिरी हाईटेंशन लाइन

जखोली : जखोली क्षेत्र के सिरवाड़ी बांगर गांव में एक आवासीय भवन पर हाईटेंशन लाइन गिरने से भवन को खासा

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 07:08 PM (IST)
आवासीय भवन पर गिरी हाईटेंशन लाइन

जखोली : जखोली क्षेत्र के सिरवाड़ी बांगर गांव में एक आवासीय भवन पर हाईटेंशन लाइन गिरने से भवन को खासा नुकसान पहुंचा। हालांकि परिवार के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

मंगलवार देर रात्रि सिरवाडी बांगर निवासी विक्रम सिंह रौथाण के आवासीय भवन के ऊपर 11 हजार बोल्ट की तार टूटकर गिर गई। इससे घर में आग लग गई। इस दौरान उनके तीन मोबाइल भी ब्लास्ट हो गए। जब उन्होंने आवाज सुनी तो वे उठकर बाहर आ गए। इस दौरान उन्होंने देखा कि घर के ऊपर तार गिरी हुई है और घर के अंदर आग लगने के साथ ही करंट आने लगा है। उन्होंने प्रधान के माध्यम से ऊर्जा निगम के अधिकारियों को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही करीब दो बजे ऊर्जा निगम के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने बिजली बंद कर दी। आग लगने से विक्रम सिंह के घरेलू उपकरण जलकर नष्ट हो गए। परिवार के किसी सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पीड़ित का कहना है कि इस लाइन को बदलने के लिए पहले भी पत्राचार कर ऊर्जा निगम के अधिकारियों को अवगत कराया गया था। लेकिन, लाइन नहीं बदली गई।

chat bot
आपका साथी