शराब की दुकान का फेगू में भी विरोध

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 07:19 PM (IST)
शराब की दुकान का  फेगू में भी विरोध

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: जिले में बडे़थ के लिए स्वीकृत हुई अंग्रेजी शराब की दुकान के फेगू में संचालित होने पर यहां ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। इस संबंध में डीएम से मिले शिष्टमंडल ने दुकान को तीन दिन के भीतर अन्यत्र स्थानान्तरित करने की मांग की।

गत माह में जिले में नौ शराब की दुकानों के लिए लाटरी निकाली गई थी। इसमें से आठ दुकानों का संचालन का कार्य तो ठीक चल रहा है, लेकिन बडे़थ के लिए स्वीकृत अंग्रेजी शराब की दुकान को लेकर ग्रामीणों का विरोध थम नहीं रहा है। बडे़थ में ग्रामीणों ने दुकान को खुलने नहीं दिया, जिसके बाद आबकारी विभाग ने बुसकेदार, नागजगई और अब फेगू के पौला तोक में शराब की दुकान का संचालन शुरु कर दिया है। क्षेत्र के फेगू, नागजगई, तिनसोली एवं बरम्बाडी गांव के ग्रामीणों ने दुकान का विरोध शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर शराब की दुकान शुरू की गई है वहां पर देवालय एवं पूरे गांव की पानी की टंकी है जिससे क्षेत्र की महिलाएं प्रतिदिन यहां पानी के लिए आवाजाही करती हैं। इस संबंध में एक शिष्टमंडल डीएम से मिला, तथा कहा कि यदि तीन दिन के अंदर शराब की दुकान नहीं हटाई जाती है, तो चौथे दिन क्षेत्र के ग्रामीणों को आंदोलन एवं चक्काजाम के लिए बाध्य होना पडे़गा। उन्होंने डीएम से शीघ्र दुकान को अन्यत्र स्थानांरित करने की मांग की है। इस अवसर पर निर्वतमान प्रधान फेगू गणेश चन्द्र शुक्ला, देवेश शुक्ला, प्रसन्ना देवी, सुनीता देवी, बैंजयती विष्ट, प्रेमा देवी, रजनी देवी, कल्पेश्वर शुक्ला समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी