केदारनाथ मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का काम शुरू

By Edited By: Publish:Sun, 20 Apr 2014 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 Apr 2014 07:05 PM (IST)
केदारनाथ मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का काम शुरू

संवाद सहयोगी, रुद्रप्रयाग: बदरी केदार मंदिर समिति की टीम ने केदारनाथ मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं, टास्क फोर्स ने लिनचोली से आगे केदारनाथ मंदिर तक पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम भी शुरू कर दिया है।

गत दिवस 10 सदस्यीय मंदिर समिति की टीम केदारनाथ धाम पहुंच गई थी। रविवार को मौसम ठीक होने पर समिति की टीम ने मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के नेतृत्व में यह टीम कार्य कर रही है। मंदिर परिसर से बर्फबारी होने में कई दिन और लग सकते हैं। इसके लिए मंदिर समिति की 50 सदस्यीय टीम शीघ्र केदारनाथ धाम पहुंचेगी। वहीं, दो दिन जबरदस्त बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ होने पर स्पेशल टास्क फोर्स के मजदूरों ने लिनचोली से आगे केदारनाथ मार्ग पर से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। बेस कैंप में तक रास्ता तैयार कर लिया गया है, जबकि इससे आगे बर्फ हटाई जा रही है। केदारघाटी में लगातार हो रहे मौसम में बदलाव से चारधाम यात्रा की तैयारियों पर खासा असर पड़ रहा है। टास्क फोर्स कार्य पूरा करने के लिए लिनचोली से केदारनाथ तक अलग-अलग साइटों का खाका तैयार कर रही है, जिससे बर्फबारी के कारण निर्माण कार्यो पर प्रभाव न पड़े। वहीं, टास्क फोर्स ने पूर्व में बर्फ को काटकर केदारनाथ के लिए जिस पैदल मार्ग का निर्माण किया था, वह भारी बर्फबारी के कारण फिर से बंद हो गया। टास्क फोर्स के कमांडर डीआइजी जीएस मर्तोलिया ने बताया कि निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी