क्षतिग्रस्त पेट्रोल पंप का शीघ्र हो पुनर्निर्माण

By Edited By: Publish:Fri, 11 Apr 2014 10:57 AM (IST) Updated:Fri, 11 Apr 2014 10:57 AM (IST)
क्षतिग्रस्त पेट्रोल पंप का  शीघ्र हो पुनर्निर्माण

संवाद सूत्र, तिलवाड़ा: आपदा से क्षतिग्रस्त तिलवाड़ा पेट्रोल पंप का अभी तक पुनर्निर्माण न होने से स्थानीय वाहन स्वामियों को ईधन भरवाने के लिए 11 किमी दूर जाना पड़ रहा है जिससे उन्हें भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है। स्थानीय वाहन स्वामियों ने सरकार से क्षतिग्रस्त पेट्रोल पंप की शीघ्र दोबारा निर्माण की मांग की है। इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया।

मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में स्थानीय वाहन स्वामियों का कहना है कि पेट्रोल पंप को क्षतिग्रस्त हुए नौ माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन इसके पुनर्निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। वाहनों में ईंधन आपूर्ति के लिए 11 किमी दूर अगस्त्यमुनि या फिर रुद्रप्रयाग जाना पड़ रहा है। साथ ही दो पहिया वाहन वालों को एक लीटर तेल के लिए भी वहीं दूरी नापनी पड़ रही है जिससे उन्होंने खासी परेशानियां हो रही है। कहा कि अब यात्रा सीजन भी शुरू होने को है। ऐसे में यहां पर पंप का होना नितांत आवश्यक है। ज्ञापन में राजेन्द्र डिमरी, सुजान सिंह राणा, पुरूषोत्तम गोस्वामी, नरेश भट्ट, ललिता प्रसाद भट्ट, बिशन सिंह, विजय सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र जगवाण समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर थे।

chat bot
आपका साथी