ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष एसबीआइ की शाखा खोलने और एटीएम लगाने की रखी मांग

पिथौरागढ़ के बलुवाकोट में स्टेट बैंक शाखा खोलने समेत कालिका और खुम्ती में एटीएम लगाने की मांग ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष रखी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 06:11 AM (IST)
ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष एसबीआइ की शाखा खोलने और एटीएम लगाने की रखी मांग
ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष एसबीआइ की शाखा खोलने और एटीएम लगाने की रखी मांग

धारचूला, जेएनएन : बलुवाकोट में स्टेट बैंक शाखा खोलने समेत कालिका और खुम्ती में एटीएम लगाने की मांग मुखर हो चुका है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य ने धारचूला भ्रमण पर आए जिलाधिकारी के सम्मुख मांगें रखी।

जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर ने धारचूला भ्रमण पर आए जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे के सम्मुख बलुवाकोट में एसबीआइ शाखा खोलने और कालिका तथा खुम्ती में एटीएम लगाने की मांग रखी। जिपं सदस्य ठाकुर ने बताया कि बलुवाकोट क्षेत्र में मात्र ग्रामीण बैंक की शाखा है। इस कालिका और खुम्ती में एटीएम नहीं हैं। क्षेत्र के अधिकांश लोग सेना में कार्यरत हैं और पूर्व सैनिक हैं। एसबीआइ शाखा नहीं होने से सैनिक परिवारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। सैनिकों की पत्नियों और परिजनों को रु पए निकालने के लिए दस किमी दूर जौलजीवी या फिर 17 किमी दूर धारचूला जाना पड़ता है। जिपं सदस्य ने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से एसबीआइ शाखा खोलने और एटीएम लगाने की मांग करती आ रही है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में एसबीआइ के अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी