सांस्कृतिक मेले में दिखे विविध रंग

संवाद सूत्र, बनबसा : श्री पूर्णागिरि इंटर कालेज भजनपुर में रविवार सांय एलायंस क्लब के दो दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 03:37 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 10:11 PM (IST)
सांस्कृतिक मेले में दिखे विविध रंग
सांस्कृतिक मेले में दिखे विविध रंग

संवाद सूत्र, बनबसा : श्री पूर्णागिरि इंटर कालेज भजनपुर में रविवार सांय एलायंस क्लब के दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी और विशिष्ट अतिथि टनकपुर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक रईस मियां ने संयुक्त रूप से किया। मेले के पहले दिन स्कूल बच्चों व सांस्कृतिक कला मंचों के कार्यक्रमों की धूम रही।

एलायंस क्लब द्वारा क्षेत्र में गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद व नेत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाने के लिए किए जा रहे कार्यो की सराह ना करते हुए मुख्य अतिथि विधायक गहतोड़ी ने कहा वे सामाजिक कार्यो के लिए क्लब को हरसंभव मदद करेंगे। क्लब के अध्यक्ष राज सिंह भदौरिया ने क्लब द्वारा कराए जाने वाले समाजिक कार्यो की जानकारी दी। कार्यक्रमों में क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर, पूर्णागिरी इंटर कालेज, मैक्सटन स्ट्राग स्कूल के अलावा सास्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कुमाउनी, ¨हदी आदि गीतों में नृत्य प्रस्तुत किए गए। मेले में आए लोगों ने कार्यक्रमों का खूब आनंद उठाया। क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बनबसा थाने में तैनात थानाध्यक्ष राजेश पाडे, कास्टेबल विजय पाल, शंकर दत्त भट्ट और सविता कोहली को सम्मानित किया। त्रिलोक चंद सोराड़ी और पवन मित्तल के संचालन में हुए कार्यक्रम में क्लब के सचिव उमेद सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, मेला चेयरमेन अरूण सोराडी, मेला प्रबंधक देवकी नन्दन जोशी, डिस्टिक गर्वनर हेमेन्द्र सिंह रावत, हरीश कापडी, पुष्कर कापडी, कमल जैन, नवीन भटट्, विवेक अग्रवाल आदि क्लब के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी