पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय आंदोलन के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर हुए आंदोलन के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 11:02 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 11:02 PM (IST)
पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय आंदोलन के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय आंदोलन के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पिथौरागढ़, जेएनएन : पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग को लेकर 15 दिसंबर 1972 को हुए गोलीकांड में शहीद सज्जन लाल शाह व सोबन सिंह नेपाली को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय आंदोलन में दिए गए शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मंगलवार को स्थानीय शहीद स्मारक में विभिन्न संगठनों की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीद सज्जन लाल शाह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई। साथ ही शहीद सज्जन लाल के भाई कैलाश शाह को शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि पृथक पर्वतीय विश्वविद्यालय की मांग पूरे कुमाऊं में ऐतिहासिक छात्र आंदोलन की याद दिलाती है। इसी आंदोलन की बदौलत ही वर्ष 1973 में कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। सभा में डा. गुरु कुलानंद कच्चाहारी, डा. दीप चौधरी, गोविंद सिंह कसनियाल, चंचल भंडारी, ऋषेंद्र महर, हिमांशु वर्मा, हिमांशु गड़कोटी, गोपाल सती, गोविंद बिष्ट, गिरीश जोशी, त्रिलोक महर, मोहन पाठक, कमलेश कसनियाल, प्रकाश चंद्र, भाविनी शाह, ज्योति कार्की, ज्योति शर्मा, दीपेश दानू, श्वेता खोलिया, महिमा मखौलिया, पूजा जोशी, हिमांशु नगनियाल, शुभम गड़कोटी आदि मौजूद रहे। संचालन जुगल किशोर पांडे ने किया। =========

एसएसबी ने नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

पिथौरागढ़: 55वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल एफ समवाय बगड़ीहाट के जवानों द्वारा नेपाल सीमा से लगे गांवों में सफाई अभियान चलाया गया।

एसएसबी जवानों द्वारा इस मौके पर प्रसिद्ध मठ हंसेश्वर और तीतरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे सहित गांवों के बीच में जमा कूड़ा हटाकर उसका निस्तारण किया गया। ग्रामीणों को प्लास्टिक के कूड़े के निस्तारण की विधि बताई गई। स्वच्छता अभियान में समवाय प्रभारी एसआइ महेश चंद्र भट्ट सहित समवाय के आठ जवान, हंसेश्वर मठ के महंत 108 परमानंद गिरी महाराज, गणेश सिंह, सुंदर राम, कुंदन राम, उदय राम, माधव राम सहित तीतरी के ग्रामीण शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी