रेस्टोरेंट में कार्य करते तीन नाबालिग मिले

संवाद सूत्र धारचूला पुलिस द्वारा बालश्रम के खिलाफ चलाए गए प्रहार अभियान के तहत एक रेस्टोरेंट म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:30 AM (IST)
रेस्टोरेंट में कार्य करते तीन नाबालिग मिले
रेस्टोरेंट में कार्य करते तीन नाबालिग मिले

संवाद सूत्र, धारचूला : पुलिस द्वारा बालश्रम के खिलाफ चलाए गए प्रहार अभियान के तहत एक रेस्टोरेंट में कार्य करते हुए नेपाल मूल के तीन नाबालिग पकड़े गए। नाबालिगों से कार्य कराए जाने पर होटल मालिक को नोटिस जारी किया गया।

पुलिस अधीक्षक आरसी राजगुरु के निर्देशन में बाल श्रम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान प्रहार के तहत धारचूला पुलिस ने नगर के होटलों, ढाबों और दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नगर के एक रेस्टोरेंट में तीन बाल श्रमिक मिले। जिसमें 15, 16 और 17 वर्षीय बाल श्रमिक हैं। इस मौके पर रेस्टोरेंट मालिक को नोटिस थमाते हुए तत्काल नोटिस का उत्तर देने को कहा गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सभी होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों और दुकानदारों को बाल श्रम नहीं कराए जाने की हिदायत दी और जागरू क किया। अभियान के दौरान बालश्रम के विरोध में पोस्टर भी लगाए गए। अभियान में पुलिस टीम के एएचटीयू प्रभारी पीसी मेलकानी, कोतवाली प्रभारी प्रेम पाल सिंह, एलआइयू प्रभारी पीसी राठी, आरक्षी देवेंद्र सिंह, महिला एसआइ ममता, एसआइ धीरज टम्टा शामिल थे।

chat bot
आपका साथी