फिर दगा दे गई अल्ट्रासाउंड मशीन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सप्ताह भर तक इंतजार के बाद भी जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से अल्ट्रास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 10:33 PM (IST)
फिर दगा दे गई अल्ट्रासाउंड  मशीन
फिर दगा दे गई अल्ट्रासाउंड मशीन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: सप्ताह भर तक इंतजार के बाद भी जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से अल्ट्रासाउंड के लिए तमाम महिलाओं को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। महिला चिकित्सालय की मशीन दूसरे बुधवार को फिर दगा दे गई। चंपावत से आए चिकित्सक को जिला चिकित्सालय में महिलाओं के अल्ट्रासाउंड करने पड़े।

जिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था लंबे समय से लड़खड़ाई हुई है। जिले में रेडियोलॉजिस्ट का पद पिछले दो वर्ष से खाली पड़ा हुआ है। चंपावत से प्रत्येक बुधवार को रेडियोलोजिस्ट बुलाने पड़ रहे हैं। इसके लिए महिलाओं को पूरे सप्ताह इंतजार करना पड़ रहा है। चिकित्सक की कमी के साथ ही अब महिला चिकित्सालय में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन भी जवाब देने लगी है। पिछले बुधवार की तरह ही इस बार भी मशीन शुरू होते ही ठप हो गई। दूरदराज से आई महिलाओं को महिला चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय की दौड़ लगानी पड़ी। दिन भर में 130 महिलाओं के अल्ट्रासाउंड हो पाए, जबकि जांच के लिए 200 से अधिक महिलाएं अस्पताल पहुंची थी। कई महिलाओं को बगैर जांच के ही वापस लौटना पड़ा। जांच डा. एल रखोलिया, ललित साह, गोदावरी नगरकोटी, मीरा गोस्वामी की देखरेख में हुई।

इधर सीएमओ डा. ऊषा गुंज्याल ने बताया कि जिले में रेडियोलोजिस्ट की तैनाती के लिए निदेशालय को लगातार पत्र लिखे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी