खाद्य सुरक्षा टीम ने भरे पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आगामी दीप पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग का चेकिंग अभियान जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 10:39 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा टीम ने भरे पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल
खाद्य सुरक्षा टीम ने भरे पांच खाद्य पदार्थों के सैंपल

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: आगामी दीप पर्व को देखते हुए खाद्य विभाग का चेकिंग अभियान जारी है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर पांच खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। साथ ही कालातीत हो चुके व सड़े-गले खाद्य पदार्थों को नष्ट किया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आरएस कठायत के नेतृत्व में चले अभियान में टीम ने नगर के टकाना, बस स्टेशन, सिल्थाम, धारचूला रोड स्थित दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नमकीन के 3 व हाट डोंग के 2 नमूने लिए गए। जिन्हें विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला रु द्रपुर भेजा गया। इस मौके पर कालातीत हो चुके, खुले में रखे व दूषित हो चुके, सड़े-गले फल-सब्जियों, पेय पदार्थो व अन्य खाद्य पदार्थों को तत्काल हटाकर नष्ट किया गया। साथ ही खाद्य कारोबारियों को प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई रखने व खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत दिए गए प्रावधानों के अनुसार ही शुद्ध व सुरक्षित खाद्य पदार्थों का निर्माण व विक्रय करने के निर्देश दिए गए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, भगवत उपाध्याय, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी