गुलदार की गुर्राहट से दहशत में खितोली के ग्रामीण

संवाद सूत्र, थल: नेपाली युवक को घायल करने वाला गुलदार खितोली गांव की सीमा नहीं छोड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 05:22 PM (IST)
गुलदार की गुर्राहट से दहशत में खितोली के ग्रामीण
गुलदार की गुर्राहट से दहशत में खितोली के ग्रामीण

संवाद सूत्र, थल: नेपाली युवक को घायल करने वाला गुलदार खितोली गांव की सीमा नहीं छोड़ रहा है। पूरी रात गुलदार की दहाड़ से गांव के लोग सहमे रहे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने अपनी टीम गांव भेज दी है।

बीते रोज गुलदार ने खितोली गांव में एक 17 वर्षीय नेपाली युवक संतोष बोरा पर हमला बोल दिया था। संतोष ने गुलदार से भिड़कर अपनी जान बचाई। देर रात गुलदार फिर गांव की सीमा में आ धमका। पूरी रात गुलदार गांव में दहाड़ता रहा और लोग अपने घरों में सहमे रहे। ग्राम प्रधान नीमा देवी ने सुबह वन विभाग को फोन से पूरी जानकारी देते हुए गुलदार को गांव की सीमा से बाहर करने या फिर पिंजरा लगाकर उसे कैद करने की मांग की। उन्होंने आशंका जताई कि गुलदार को गांव की सीमा से नहीं खदेड़ा गया तो बड़ा हादसा संभव है। वन क्षेत्राधिकारी जेसी जोशी ने बताया कि फारेस्ट गार्ड के नेतृत्व में टीम गांव भेज दी गई है जो गुलदार पर नजर रखेगी।

chat bot
आपका साथी