थल पुलिस ने अवैध खनन से लदे दो वाहन किए सीज

रामगंगा नदी घाटी में अवैध खनन का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने अवैध खनन में दो वाहनों को सीज किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jan 2020 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 06:20 AM (IST)
थल पुलिस ने अवैध खनन से लदे दो वाहन किए सीज
थल पुलिस ने अवैध खनन से लदे दो वाहन किए सीज

थल, जेएनएन : रामगंगा नदी घाटी में अवैध खनन का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार देर रात्रि खनन स्थल क्षेत्र में दबिश देकर दो टिप्पर वाहनों को सीज किया है।

एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशानुसार थल थाना पुलिस द्वारा अवैध खनन में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया है। एक टीम थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी और दूसरी टीम एसआइ बालकृष्ण आर्या के नेतृत्व में गठित की गई है। दोनों टीमों द्वारा बीती देर रात्रि करीब साढे़ तीन बजे गोचर के पास रेत से भरे टिप्पर वाहन संख्या यूके 05 सीए 0889 और कमतोली के पास दूसरे टिप्पर यूके 05 सीए 0398 को रोका गया। दोनों वाहन चालक खनन सामग्री से संबंधित कोई भी वैध प्रमाणपत्र नहीं दिखा सके। जिन पर खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मौके पर ही दोनों वाहनों को सीज किया गया।

chat bot
आपका साथी