मूनाकोट व गंगोलीहाट के तैराक छाए रहे

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: शिक्षा विभाग के त्वावधान में यहां जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Sep 2018 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 04:52 PM (IST)
मूनाकोट व गंगोलीहाट के तैराक छाए रहे
मूनाकोट व गंगोलीहाट के तैराक छाए रहे

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: शिक्षा विभाग के त्वावधान में यहां जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन अंडर-14, 17 व 19 वर्ग में बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें विकासखंड मूनाकोट व गंगोलीहाट के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिले में पहली बार चल रही तैराकी प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह बना हुआ है।

मंगलवार को स्थानीय नैनी-सैनी के तरणताल में चल रही प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीन सिंह रावल ने किया। उन्होंने जिले में पहली बार तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किए जाने पर जिला खेल समन्वयक माध्यमिक विक्रम दिगारी के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान हुई प्रतियोगिता में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर फ्री स्टाइल के इवेंट हुए। इसके अलावा 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर बटर फ्लाई के मुकाबले आयोजित किए गए। जिसमें बालक वर्ग अंडर-14 व अंडर-17 में विकासखंड मूनाकोट व गंगोलीहाट के छात्रों का प्रदर्शन शानदार रहा। जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी ने बताया कि बुधवार को निर्णायक मुकाबले खेल जाएंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगेश जोशी, अर्जुन कुमार, भूपेंद्र चौहान, जीवन खोलिया, शेखर पुनेड़ा, राजेंद्र खोलिया, तारा खोलिया, सीमा पुनेड़ा, रु चि खोलिया, मनीष जोशी, मनोज ठाकुर, किशोर साह, गंभीर बोरा, यवेंद्र बोहरा आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी