जिला चिकित्सालय के बिस्तरों पर सो रहे हैं आवारा श्वान

पिथौरागढ़ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समय-समय पर सवाल उठाते रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:23 PM (IST)
जिला चिकित्सालय के बिस्तरों पर सो रहे हैं आवारा श्वान
जिला चिकित्सालय के बिस्तरों पर सो रहे हैं आवारा श्वान

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समय-समय पर सवाल उठाते रहते हैं। कभी मरीजों को बेड नहीं मिलने तो कभी दवाओं की कमी के मामले यहां सामान्य सी बात हो गई है। अब तो हद ही हो गई है। जिला चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष में आवारा श्वानों ने डेरा जमा लिया है। ये श्वान मरीजों के लिए लगाए गए बेड पर सो रहे हैं और कोई देखने वाला नहीं है।

सोमवार की रात जिला चिकित्सालय के आपातकालीन कक्ष के एक बेड पर आवारा श्वान पूरी रात सोता रहा। अस्पताल पहुंचे कई लोगों ने इस दृश्य को देखा और अपने मोबाइल में कैद कर लिया। ड्यूटी पर तैनात लोगों से इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रात्रिकालीन ड्यूटी में चिकित्सक सहित चार से अधिक कर्मचारी तैनात रहते हैं। मंगलवार को यह मामला नगर में खासी चर्चाओं में रहा। अस्पताल आने वाले आम मरीजों का कहना है कि उनके साथ आने वाले तीमारदारों को अस्पताल में बेड नहीं मिलते हैं। तीमारदारों को बरामदों में बैठकर रात बितानी पड़ती है। जिलाधिकारी समय-समय पर अस्पताल का निरीक्षण करते हैं, आवश्यक निर्देश देते हैं बावजूद इसके व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है। ======== जिला चिकित्सालय परिसर के खुले परिसर में एक श्वान ने बच्चों को जन्म दिया है। मानवता की दृष्टि से इस श्वान को परिसर से बाहर नहीं किया गया था। रात्रि में किसी समय श्वान बेड पर चढ़ गया। नजर पड़ते ही इसे कक्ष से बाहर कर दिया गया था। श्वान कक्ष में कैसे पहुंचा इसका जवाब ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कमी से मांगा जा रहा है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

- डा.केसी भट्ट, पीएमएस, जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़

chat bot
आपका साथी