सॉकर क्लब बना चैंपियन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सिकंदर

संवाद सूत्र थल सॉकर क्लब थल ने 11वीं चैंपियन फुटबॉल कप के चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 06:32 AM (IST)
सॉकर क्लब बना चैंपियन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सिकंदर
सॉकर क्लब बना चैंपियन कप फुटबॉल प्रतियोगिता का सिकंदर

संवाद सूत्र, थल: सॉकर क्लब थल ने 11वीं चैंपियन फुटबॉल कप के चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया है। रोमांच से भरे फाइनल मुकाबले में उसने जेडीएफसी थल को 3-1 से हराया। पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले सॉकर क्लब के ऋतिक चंद को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी व जेडीएफसी के रजत चौहान को बेस्ट गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया। विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 8 हजार की धनराशि ट्रॉफी के साथ दी गई।

थल फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में स्थानीय रामलीला मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला, विशिष्ट अतिथि गोकुल गंगोला व धीरज बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दोनों टीमों के मध्य बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। 14वें मिनट में जेडीएफसी के देवेंद्र बोरा के कॉर्नर किक पर मनोज बिष्ट ने हेड से शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। सॉकर क्लब के ऋतिक चंद ने 26वें मिनट में बेहतरीन गोल कर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। 31वें मिनट में सॉकर क्लब के ऋतिक चंद ने दूसरा गोल कर टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक सॉकर क्लब ने बढ़त बनाए रखी। मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। 29वें मिनट में जेडीएफसी के आर्यन रोथान ने शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया। इंजरी टाइम में दोनों टीमों ने बढ़त बनाने की भरपूर कोशिश की, मगर कोई भी टीम कामयाब नहीं रही। इस तरह से मैच का निणर्य पैनाल्टी शूटआउट से हुआ। जिसमें सॉकर क्लब ने 3-1 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह मेहता, दान सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मुकाबले में मुख्य निर्णायक सूरज गोस्वामी, सहायक निर्णायक निक्का कुमार व अंशु लोहनी थे। मैच का आंखों देखा हाल कृष्ण गोपाल पंत, नरेश जोशी व रिकु कुमार ने सुनाया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब संरक्षक देवराज सत्याल, अध्यक्ष राजेश पंचपाल ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर क्लब महासचिव विशाल बिष्ट, सचिव नानू वर्मा, दिनेश चंद्र पाठक, एसआई मोहन सिंह बोरा, दिनेश आर्या, चंदन कोश्यारी, भूपेंद्र जंगपांगी, ग्राम प्रधान गीता देवी, नीरज जोशी, नवीन पाठक, बसंत लोहनी, पुष्कर चंद, संजय चंद, नारायण रावत, मनोज क्वीरियाल, मनोहर क्वीरियाल, मोहन उपाध्याय, दयान सिंह नित्वाल, संतोष नित्वाल, रमन पांगती, मनोज जंगपांगी, सन्नू वर्मा आदि खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी