पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले

सीमांत जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार अ‌र्द्धसैनिक बलों से जुड़े लोग हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 05:45 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 05:45 AM (IST)
पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले
पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के छह नए मामले

पिथौरागढ़, जेएनएन: सीमांत जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार लोग अ‌र्द्धसैनिक बलों से जुड़े हैं, जबकि दो लोग स्थानीय हैं। स्थानीय लोगों में भी दोनों लोग बाहर से आए हुए हैं। इनमें से एक को क्वारंटाइन में रखा गया है। सोमवार को चार लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए।

जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 216 हो गई है। 124 लोग अब तक स्वस्थ होकर घरों को लौट गए हैं। जिले में अब 91 एक्टिव मामले शेष हैं। अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को 357 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिले से भेजी गई 1203 रिपोर्ट अभी आनी शेष हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमण से मृत शिक्षक के परिजनों की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। देर रात 10 बजे तक रिपोर्ट मिलने की संभावना है। इधर, नगर पालिका ने सोमवार को पर्यावरण मित्रों और नगर पालिका कार्मिकों का कोरोना टेस्ट कराया। अगले तीन दिन में इनकी रिपोर्ट मिलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी