बीमार युवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया अस्पताल

बंगापानी के आपदा प्रभावित जाराजिबली गांव से बीमार 17 वर्षीय युवती को ग्रामीणों ने स्ट्रेचर से बंगापानी पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 03:43 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:11 AM (IST)
बीमार युवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया अस्पताल
बीमार युवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया अस्पताल

संसू, बरम : बंगापानी के आपदा प्रभावित जाराजिबली गांव से बीमार 17 वर्षीय युवती को ग्रामीणों ने स्ट्रेचर से बंगापानी पहुंचाया। 17 वर्षीय भावना बीते दिनों से बीमार पड़ी थी। सोमवार को उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। जाराजिबली मार्ग ध्वस्त होने तथा आसपास में अस्पताल नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने प्रशासन से हेलीकॉप्टर से बीमार को अस्पताल पहुंचाने की मांग की। हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं होने पर गांव के ग्रामीण बीमार युवती को स्ट्रेचर से 12 किमी दूर बंगापानी लाए। मार्ग ध्वस्त होने से ग्रामीण अपनी जान हथेली पर रख कर बंगापानी पहुंचे।

chat bot
आपका साथी