कैलास यात्रियों पर सात दिन बाद हुई शिव कृपा

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: मौसम के चलते विगत सात दिनों से गुंजी सहित पिथौरागढ़ में फंसे ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Jul 2018 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jul 2018 10:31 PM (IST)
कैलास यात्रियों पर सात दिन बाद हुई शिव कृपा
कैलास यात्रियों पर सात दिन बाद हुई शिव कृपा

जागरण संवाददाता, पिथौरागढ़: मौसम के चलते विगत सात दिनों से गुंजी सहित पिथौरागढ़ में फंसे तीन दलों के यात्रियों पर भगवान शिव की कृपा हो गई। रविवार की सुबह मौसम के साफ रहने से सातवां दल गुंजी पहुंचा तो गुंजी में फंसे तीसरे और चौथे दल के यात्री पिथौरागढ़ पहुंच कर भीमताल और जागेश्वर को रवाना हो चुके हैं।

रविवार कैलास मानसरोवर यात्रियों के लिए सुकून भरा दिन रहा। सुबह से ही मौसम खुला था। उच्च हिमालय में भी मौसम अनुकूल बना था। सुबह पहले पिथौरागढ़ में फंसे सातवें दल के 57 यात्रियों को नैनी सैनी हवाई पट्टी से उच्च हिमालय के गुंजी पहुंचाया गया। यात्रा का आठवां दल अल्मोड़ा से चल कर पिथौरागढ़ पहुंच चुका है। दल में 58 यात्री शामिल हैं। पांचवें दल ने तिब्बत में न रहकर कैलास मानसरोवर की परिक्रमा पूरी कर ली है। दल तकलाकोट में है। छठा दल तिब्बत के कैलास परिक्रमा पूरी कर कुगू पहुंचा है। केएमवीएन के महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया ने बताया कि सभी यात्री सकुशल और प्रसन्नचित हैं।

chat bot
आपका साथी