कोरोना महामारी की निवृत्ति के लिए हुआ शतचंडी महायज्ञ

वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए पिथौरागढ़ नगर के नया बाजार में शतचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:03 AM (IST)
कोरोना महामारी की निवृत्ति के लिए हुआ शतचंडी महायज्ञ
कोरोना महामारी की निवृत्ति के लिए हुआ शतचंडी महायज्ञ

पिथौरागढ़, जेएनएन : वैश्विक महामारी कोरोना के खात्मे के लिए नगर के नया बाजार में मनोज फर्नीचर हाउस एंड ट्रेडर्स द्वारा अपने निवास स्थान कृष्णापुरी में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार व काशी से पहुंचे विद्वान पंडितों द्वारा कुल पुरोहित श्याम दत्त पांडेय के निर्देशन में मुख्य यजमान रमेश चंद्र पुनेड़ा, मनोज पुनेड़ा, पंकज पुनेड़ा के हाथों विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई। काशी एवं हरिद्वार के विद्वानों ने अरणी मंथन विधि द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित की। इस मौके पर डा. भुवन भाष्कर उपाध्याय, किशोर चंद्र जोशी, विपिन चंद्र जोशी, लक्ष्मी नारायण पांडे, सतीश चंद्र जोशी, चारु चंद्र जोशी, विनोद पाठक आदि मौजूद रहे। इधर, दशहरा पर्व पर जिलेभर के मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की। घरों में लोगों ने कन्या पूजन कर नवरात्र के व्रत खोले।

डीडीहाट: विजयदशमी पर्व पर रामलीला कमेटी द्वारा नगर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भगवान राम व रावण परिवार के पुतलों की आकर्षक झांकी निकाली गई। कमेटी अध्यक्ष ललित भंडारी ने बताया कि इस बार कोरोना के चलते रामलीला मंचन का आयोजन नहीं किया गया। इस मौके पर कमेटी द्वारा हवन यज्ञ भी किया गया। कार्यक्रम में कमेटी निदेशक ओपी वर्मा, संजू पंत, प्रकाश बोरा, नरेंद्र खोलिया, प्रभात जोशी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी