पिथौरागढ़ जिला कारागार में एक बंदी समेत सात कोरोना पाजिटिव, पांच डिस्चार्ज

पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को कारागार के एक बंदी समेत सात कोरोना केस सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:50 PM (IST)
पिथौरागढ़ जिला कारागार में एक बंदी समेत सात कोरोना पाजिटिव, पांच डिस्चार्ज
पिथौरागढ़ जिला कारागार में एक बंदी समेत सात कोरोना पाजिटिव, पांच डिस्चार्ज

पिथौरागढ़, जेएनएन : पिथौरागढ़ जिले में गुरुवार को कारागार के एक बंदी समेत सात कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव बंदी को सुरक्षा कर्मियों की देखरेख में जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। कारागार के अन्य 70 बंदियों व सुरक्षा कर्मियों के भी सैंपल ले लिए गए हैं। डा. पंत ने बताया कि गुरुवार को 5 मरीजों के स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के एक्टिव केसों की संख्या 102 पहुंच चुकी है। गुरुवार को करीब 250 लोगों के लैब सैंपल जांच के लिए भेजे गए। ======== एक व्यक्ति मिला कोरोना पाजिटिव

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार एक व्यक्ति की आरटीपीसी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। बीते 18 अक्टूबर को वालिक में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक जुनैद कमर ने बताया संक्रमित व्यक्ति के संपर्क आए लोगों की पहचान की जा रहा है। उनके सेंपल जांच के लिए भेजे जाऐंगे। कोरोना पाजिटिव आए व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी