स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए कुमाऊं मंडल से नौ बालकों का चयन

संवाद सहयोगी पिथौरागढ़ स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए चयनित बालक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Jun 2019 10:35 PM (IST) Updated:Mon, 10 Jun 2019 10:35 PM (IST)
स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए कुमाऊं मंडल से नौ बालकों का चयन
स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए कुमाऊं मंडल से नौ बालकों का चयन

संवाद सहयोगी, पिथौरागढ़: स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए चयनित बालकों की सूची सोमवार को जारी की गई। बॉक्सिंग और फुटबाल खेल के लिए कुमाऊं मंडल से नौ बालकों का चयन हुआ है।

स्पो‌र्ट्स कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य भुवन चंद्र पंत ने बताया कि कालेज में कक्षा छह में प्रवेश के लिए दो चरणों में ट्रायल कराए गए। फाइनल ट्रायल के बाद फुटबाल के लिए पिथौरागढ़ के संजय सिंह मेहरा, सचिन मेहता, नैनीताल के कुनाल नेगी, करन बेलवाल, अमन चौहान और बॉक्सिंग के लिए नैनीताल के मयंक कन्याल, ऊधमसिंह नगर के साहिल सिंह अन्ना, हिमांशु सिंह बिष्ट और पिथौरागढ़ के हिमांशु बेरी का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि चयनित बालकों को कॉल लेटर जारी किए जा रहे हैं। उन्हें 15 से 17 जुलाई तक स्पो‌र्ट्स स्टेडियम टकाना में संचालित स्पो‌र्ट्स कॉलेज में उपस्थिति की सूचना देनी होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी