चीन व नेपाल से चल रहे तनाव के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

चीन व नेपाल के साथ चल रहे तनाव के बाद भारत में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:15 AM (IST)
चीन व नेपाल से चल रहे तनाव के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
चीन व नेपाल से चल रहे तनाव के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

पिथौरागढ़, जेएनएन : पड़ोसी देश चीन व नेपाल के साथ चल रहे तनाव के बाद भारत में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। एसएसबी द्वारा सीमा क्षेत्र में डॉग स्क्वायड तैनात कर दिया गया है। सीमांत क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी द्वारा डॉग स्कवायड के साथ सीमा पर संयुक्त रू प से कॉम्बिंग की जा रही है। सीमा पर होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गुरुवार को पांगला क्षेत्र में थानाध्यक्ष संजय पूनिया व एसएसबी से प्रभारी पांगला एसआइ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने सीमा पर डॉग स्क्वॉयड दस्ते के साथ कॉम्बिंग की। थानाध्यक्ष संजय पूनिया ने बताया कि क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस कर्मी अधिक मुस्तैदी के साथ सीमा पर कड़ी निगरानी कर रहे हैं। तवाघाट से गर्बाधार तक काली नदी किनारे दिन-रात गश्त लगाई जा रही है। डॉग स्क्वॉयड के साथ सीमा क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। टीम में पुलिस से आरक्षी रणवीर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, गोविंद सिंह, कैलाश सिंह, शिंभू राणा और एसएसबी से 8 जवान मय डॉग स्क्वॉयड के साथ शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी